गूगल से 1.22 करोड़ का ऑफर

पिलानी/ झुंझुनूं। बिट्स पिलानी के तीन छात्रों को गूगल ने 1.22-1.22 करोड़ रुपए के वार्षिक पैकेज का ऑफर दिया है। बिट्स के छात्रों को अब तक का यह सर्वाधिक ऑफर है। मुंबई के ऋषभ कुमार अग्रवाल, नागपुर के कुनाल लाड एवं उत्तर प्रदेश के रेणुकूट निवासी नितिन घंगार को गूगल ने एक करोड़ 22 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज ऑफर किए हैं।

तीनों बिट्स में ड्यूल डिग्री पाठयक्रम में एमएससी मैथेमेटिक्स एवं बीई कम्प्यूटर साइंस में अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी हैं। तीनों की पढ़ाई जुलाई 2013 में पूरी होगी। तीनों का साक्षात्कार नवम्बर माह में बेंगलूरू में हुआ था। गूगल कम्पनी ने तीनों को अक्टूबर 2013 में कम्पनी के अमरीका के माउंटेनव्यू शहर स्थित मुख्यालय में नौकरी के लिए ऑफर किया है।

error: Content is protected !!