हांगकांग। 300 से अधिक कुत्तों को एक ही समय में ब्रश करवाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गयी है। इस रिकॉर्ड के तहत सभी कुत्तों के दांत एक ही समय में मोतियों की तरह चमकाए गए।
इस आयोजन में 312 कुत्तों के मालिकों ने हिस्सा लिया उन्होंने 3 मिनट के समय में एक खास टूथब्रश और जैल के इस्तेमाल से अपने-अपने कुत्तों के दांत साफ किए। कुत्तों के मालिकों ने आयोजकों से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग की।
आयोजकों के अनुसार इस तरह के आयोजनों से कुत्तों के लिए एक किटाणुरहित माहौल बनाने में सहायता मिलेगी। लोग अपने कुत्तों के बाल और उनकी खान-पान का तो ध्यान रखते हैं लेकिन उनकी दांतों की सफाई पर ध्यान नही देते।
कुत्तों के दांतों की सफाई करना रोज संभव नही है यह एक कठिन काम है लेकिन सप्ताह में एक बार तो ऐसा किया ही जा सकता है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के बारे में 3-4 महीने के समय के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है क्योंकि यह एक अलग तरह का रिकॉर्ड है।