जिला प्रशासन द्वारा खानाबदोशो में संक्रमण फैलने की घटनाओं के बाद उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की कार्रवाई जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है एकांत में पड़े कायड़ विश्राम स्थली व अन्य स्थानों के बजाय उन्हें अत्यंत घनी आबादी के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है इस पर कोटडा स्थित सम्राट पब्लिक स्कूल में आज खानाबदोश शिफ्ट किया गया । जिससे वहां आसपास रह रहे लोगों में भय व्याप्त हो गया है यह खानाबदोश जो एक मंजिला भवन से भी कूदकर बाहर निकल कर निकल रहे हैं कॉलोनी वासियों को डर है कि कहीं वह स्कूल से निकलकर कॉलोनी में घुस न जाएं । इसीलिए सभी कॉलोनी वासी यही चाहते हैं कि इन खानाबदोशो को ऐसी घनी आबादी में स्थित स्कूल में नहीं रखा जाए उन्हें ऐसे स्थान पर रखा जाए जहां पर कोई आता-जाता ना हो जिससे कि उनसे किसी को संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न नहीं हो । कॉलोनी वासियो की प्रशासन से यही आग्रह है कि वहीं इन खानाबदोशो को जल्द से जल्द यहां से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करें ।
अनुपम गोयल
उपाध्यक्ष
प्रगति नगर विकास समिति
कोटडा आवास योजना अजमेर
9214429299