सरकार के चार साल, 13 को सूचना केन्द्र में समारोह

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के अवसर पर सूचना केन्द्र में आगामी 13 दिसम्बर को समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें अजमेर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
राजस्थान सरकार की वन, पर्यटन तथा महिला विकास मंत्री एवं अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. प्रभा ठाकुर करेंगी। जिले के सभी विधायकगण , जिला प्रमुख, नगर निगम के महापौर , नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष तथा श्री महेन्द्र सिंह रलावता सहित जिले के सभी प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच भाग लेंगे।
अतिरिक्त कलक्टर मौहम्मद हनीफ की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक प्रात: 11 बजे सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में आयोजित राजस्थान सरकार के चार साल – बेमिसाल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी और उसके पश्चात खुले रंगमंच पर आयोजित समारोह में भाग लेंगी।
प्रभारी मंत्री इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय अजमेर द्वारा प्रकाशित अजमेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना को नोडल अधिकारी लगाया है।

error: Content is protected !!