जयपुर। जहाँ पूरा विश्व कोरोना वायरस के कहर से धशियत में है और सभी जगह लॉक डाउन के कारण हम सब अपने घरों में बंद है और एक देहशियत में पैनिक है वही जयपुर में इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वोमन्स क्लब अपने सदस्यो का उनके घरों में विभिन गेम्स, प्रतिस्प्रधा आदि करा के सभी को लॉक डाउन के आरम्भ से व्यस्त रखे हुए समस्त क्लब सदस्यो बिजी रखे हुए है।
क्लब सदस्या नीतू शर्मा ने बताया कि पूर्व में मैं क्लब ज्वाइन कर इतनी प्रशंनन नहीं हुई जितना लॉक डाउन के समय हुई क्लब ने व्हाट्सअप ग्रुप में आये दिन तरह तरह के मनोरंजन के लिए जनरल नॉलेज की प्रतित्प्रधा तो कभी हाऊजी या नए नए टास्क सदस्यो को दिए जिनमे मेने बहुत एन्जॉय करते हुए कई प्राइज भी जीते वही संतोष बम ने बताया में जयपुर के बहुत से क्लब की सदस्य हूँ किन्तु किसी भी क्लब ने इस तरह की गतिविधि नहीं की जैसी इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने अपनी जिमेदारी समझ कर सभी को व्यस्त रखे हुए है तो वंशिखा सुखवानी बोली मेने पहली बार अपनी बिज़नस फ्रेंड सुविधा के बोलने से क्लब ज्वाइन किया और आज में क्लब को बहुत एन्जॉय कर रही हूँ।
क्लब की वंशिका सिंघल ने बताया क्लब आयोजको ने कोरोना अवेरनेस पर पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ और बहुत सी प्रतियोगिता करा रहा है जिस से हमारा समय क्लब की ऐक्टिविटी में बहुत टाइम पास हो जाता है जब हम अपने स्टेटस पर कोई प्राइज जितने का स्टेटस पोस्ट करते है तो हमारी अन्य फ्रेंड्स भी इंडियन ट्रेलब्लज़ेर को ज्वाइन करने की बोलने लगी है । क्लब सदस्य शालू मेहरा के अनुसार पूर्व में मेरी कुछ फ्रेंड्स से दूसरे क्लब को ज्वाइन करने पर जोर दिया किन्तु मेने इंडियन ट्रेलब्लज़ेर को ज्वाइन किया तो पता चला वो क्लब्स इस समय कोई ऐक्टिविटी नही कर रहे तो आज लगता है मेरा निर्णय सही क्लब को ज्वाइन करने रहा इस क्लब में मैने अब तक लॉक डाउन में बहुत से प्राइज जीते है और आगे के टास्क के लिए भी बहुत उत्सुक रहती हूँ आज जयपुर में इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वोमेन्स क्लब सब से आगे हो रहा है क्योंकि ये ही एक क्लब है जिसने इस पैनिक माहौल में सभी को व्यस्त रखा।
क्लब की कमिटी सदस्य ज्योति शर्मा व मोना जैन ने बताया क्लब हर टास्क पर सदस्यो के लिए विजेता तो प्राइज भी देता है जिसमे की रूपवेद सेलून की आरती जैन का बहुत बड़ा सहयोग होता है वही टास्क कमेटी की नम्रता व निदेशक डॉ. नीरज माथुर देते है वही हाऊजी मोना जैन तो अन्य ज्योति शर्मा गेम्स करती है।
