अजमेर। नेहरू युवा केन्द्र भटिण्डा से मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में आये 13 सदस्यीय युवाओं के दल ने अपने 5 दिवसीय प्रवास दौरान अजमेर जिले में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शिक्षण पद्घति व्यवस्था, ग्रामीण रहन-सहन, बच्चों, युवाओं और वृद्घजनों की स्थिति तथा लोक संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस दल ने ग्राम बूबानी में ग्रामीण रहन-सहन शिक्षा व्यवस्था को जाना, लोक सेवाओं के स्थिति की जानकारी ली। दल आतिथ्य सत्कार व व्यवस्थाओं से इतना अधिक प्रभावित हुआ कि तीन दिन में गांववासियों में मिलजुल गया।
दल ने अजमेर में दरगाह की जियारत और प्रजापिता ब्रह्मा की नगरी के दर्शन किये। आज नेहरू युवा केन्द्र अजमेर में आयोजित समारोह में शंकर सिंह व ग्रामीण युवा मंडल के पदाधिकारियों ने हर्ष और उमंग से दल के सदस्यों को विदाई दी। दल के सदस्यों ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के क्रियाकलाप व गतिविधियां उनके लिए प्रेरणा बनेंगी।