एनसीसी कैडेट्स ने दिखाये हेरतअंगेज कारनामे

अजमेर। 2 राज नेवल एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में सोमवार को नौसेना दिवस के अवसर पर नौकायान प्रतिस्पर्धा और प्रदर्शन का आयोजन आनासागर चौपाटी की तलहटी पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर सुधार न्यास नरेन शाहनी भगत थे। कमान अधिकारी कप्तान संजीव कपूर ने बताया कि नौसेना दिवस हर साल 4 दिसम्बर 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान कंराची और चिटगांग बन्दरगाह पर भारतीय नौसेना के पोत विक्रांत और किलर क्लास के पोतों द्वारा बमबारी कर किये गये। आक्रमण की याद में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल के निधन की वजह से नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में 2 राज नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा सोमवार, 10 दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अन्तर महाविद्यालय नौकायान प्रतियोगिता का शुभारम्भ भगत ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानन्द महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय अजमेर और 2 राज नेवल यूनिट एनसीसी के भूतपूर्व कैडेट्स ने भाग लिया। छात्रा कैडेट्स ने भी छात्र कैडेट्स के साथ मिलकर साहस और दमखम का परिचय देते हुए संयुक्त रूप से दुसरा स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर ही दयानन्द महाविद्यालय के कैडेट्स रहे। पहला स्थान राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों द्वारा एक साहसिक गतिविधि पालनौकायान चालन का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक एलआरओ उद्यभान यादव और कैडेट अशोक द्वारा केडट क्लास बोट को किस प्रकार पलटने के बाद सीधा करने व संतुलन बनाये रखने का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। साथ ही इन्टरप्राईजेज बोट पर प्रशिक्षक पेटी ऑफिसर कैलाश झा और कैडेट रिशभ शर्मा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। पाल नौकायान का पवन द्वारा चलना आनासागर झील में एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत कर रहा था। मुख्य अतिथि नरेन शाहनी ने पुरस्कार वितरित कर विजयी टीमों को बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में लेफ्टीनेन्ट कर्नल टीएस घनघस, 2 राज आरटी बेटरी के कमान अधिकारी, लेटीनेन्ट सुरेन्द्र अरोडा, सब लेटीनेन्ट विनय कुमार, महावीर प्रसाद मौजूद थे।
error: Content is protected !!