लायंस क्लब अजमेर आस्था ने बीमार व लाचार पशुओं की सेवा -सुश्रुषा की

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज बुधवार, दिनाँक 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर खरकेडी स्थित”तोल्फा” जानवरो का अस्पताल में अशक्त गऊमाताओं व अन्य घास खाने वाले जीवों के लिए हरे चारे की ट्रोली समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,लायन संजय शशि जैन व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भिजवाई गई
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि वरिष्ठ लायन पी सी लुनिया जी ने जानकारी दी कि इन दिनों लोक डाउन की वजह से मूक जीवो के लिए चारे आदि की कमी आ रखी हैं अतः आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर यह चारे की सेवा दी गई हैं व शीघ्र ही घायल कुत्तों के उपयोग हेतु राशन (चावल आदि) भी भिजवाया जा रहा हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!