माखूपुरा के ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अजमेर। आबादी क्षेत्र के विस्तार और पट्टो की मांग की लेकर सोमवार को माखुपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए 5 दिनों में पटटे नहीं मिलने की सूरत में कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। ग्रामीणों का आरोप है कि आबादी के विस्तार के बावजूद 155 बीघा भूमि नगर सुधार न्यास को आवंटित कर दी जबकि यह क्षेत्र अजमेर नगर निगम की कच्ची बस्ती घोषित है। अजमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान सरकार और नगर सुधार न्यास दोनों के लिए ही सरदर्द बना हुआ है। शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब ग्रामीण यूआईटी और स्थानीय प्रशासन पर भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन नहीं करते हो।
सोमवार को पैराफेरी घोषित किये जा चुके माखुपुरा के ग्रामीणों ने जिला परिषद् सदस्य ओमप्रकाश भडाना और नगर निगम पार्षद शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि गांव की आबादी के मद्देनजर उनके यहाँ आबादी भूमि में विस्तार किया जाए और और प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत ग्रामवासियों की जरुरत के मुताबिक पट्टों का नि:शुल्क वितरण किया जाए।
error: Content is protected !!