कर्मचारी संगठनों के तेवर होने लगे आक्रामक

अजमेर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अब कर्मचारी संगठन भी प्रदेश सरकार के खिलाफ  आक्रामक तेवर अपनाने लगे हैं। सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ सनाढ्य ने कांग्रेस को उसका चुनावी वायदा याद दिलवाते हुए कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। संघ ने आरोप लगाया कि एक तरफ  सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ  राज्य कर्मचारी आज भी कांग्रेस की केंद्र के समान छठे वेतनमान की मांग को पूरा होते देखने को तरस रहे हैं। राजस्थान शिक्षक संघ सनाढ्य का आरोप है कि कांग्रेस राज्य कर्मचारियों को केंद्र के सामान छठे वेतनमान का वायदा कर सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन सत्ता के मद में आकर कांग्रेस अपना वायदा भूल गई। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी सरकार ने अपने वायदे को पूरा नहीं किया तो पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर वार्ता की जायेगी और यदि बात फिर भी नहीं बनी तो शिक्षक पैदल मार्च करके दिल्ली जायेंगे और प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत कर चुनावी वायदा पूरा करने की मांग करेंगे।
error: Content is protected !!