आदर्श विद्या निकेतन के नए विद्यालय का शिलान्यास

अजमेर। आदर्श विद्या निकेतन मदार के नये विद्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को औंकारनाथ नगर मदार टैम्पो स्टैंड के पास किया गया। हरिशेवा धाम भीलवाड़ा के महन्त स्वामी हंसराम उदासीन, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर के साईं स्वरूपदास और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नन्दलाल ने किया। इस अवसर पर आदर्श विद्या निकेतन के बालक बालिकाओं ने भजन और भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी। आरएसएस के बैण्ड ने स्वरलहरी छेडी। प्रधानाचार्य मनोज कुमार जैन ने सभी का स्वागत किया।
error: Content is protected !!