शिविर में सोमवार को 72 पट्टे प्रदान किये गए

ब्यावर। सोमवार को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सम्पन्न शिविर दौरान 72 पट्टे ज़ारी कर जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
न्गर परिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुए शिविर में जन्म व मृत्यु संबंधी 79 प्रमाणपत्रा बनाये गए। भवन निर्माण स्वीकृति हेतु 6 आवेदनपत्रा, कच्ची बस्ती आवंटन हेतु 13 आवेदन तथा स्टेट ग्रान्ट एक्ट से संबंधित 2 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए। परिषद के लेखाधिकारी प्रकाश सेठी एवं सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल ने बताया कि शिविर में आज 26087 रूपये की राशि नगरीय कर केरूपमें तथा 2500 रूपये राशि बकाया गृहकर की राशि परिषद को अर्जित हुई । साथ ही सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम ने सहयोग योजना के अन्तर्गत 2 तथा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन संबंधी एक-एक आवेदनपत्रा भरवाया गया।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार 11 दिसम्बर को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के हितार्थ शिविर आयोजित होगा।
शहरी क्षेत्रा के पेंशनरों को नगरपरिषद आयुक्त की सलाह
ब्यावर। ब्यावर नगरपरिषद सीमा में रहने वाले सभी पेंशनरों को परिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने सलाह दी है कि आगामी एक जनवरी 2013 से राज्यसरकार द्वारा पेंशन की राशि संबंधित पेंशनर्स के बैंक खातेंा में सीधे ही ज़ारी की जाएगी । अतः पेंशन की राशि संबंधित पेंशनरों के खाते में आ सके एवं समय पर उन्हें उक्त राशि उपलब्ध हो सकें इसलिए पेंशनर्स अपनी बैंक खाता संख्या एवं आधार कार्ड संख्या कोषालय (ट्रेजरी) ब्यावर में दर्ज़ करवालें।
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि परिषद द्वारा पेंशनरों की सूची क्षेत्रा वार्ड पार्षदों को सुलभ करा दी गई है, पेंशनर चाहे तो अपने वार्ड के पार्षद से अपना नाम एवं पीपीओ नम्बर ज्ञात कर सकते हैं। उन्होंने खुलासा कियाकि यह योजना पेंशनरों के हित है। इसलिए नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में रहने वाले सभी पेंशनर यह सुनिश्चित करलें कि कोषालय ब्यावर में अपनी बैंक खाता संख्या एवं आधार संख्या यथाशीघ्र दर्ज़ करादें ताकि उन्हंे अपनी पेंशन राशि सीधे ही बैंकखातें में जमा होने में समुचित सुविधा रहें।

error: Content is protected !!