गौंण मण्डियों में भी आरम्भ होंगे खरीद केन्द्र

अजमेर, 07 मई। किसानों की सुविधा के लिए समस्त गौंण मण्डियों में भी खरीद केन्द्र आरम्भ करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारी, अजमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक, सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार, कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक तथा समस्त कृषि उपज मण्डियों के सचिव अपने क्षेत्र की समस्त गौंण मण्डियों में खरीद केन्द्र आरम्भ करेंगे तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!