राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के द्वारा 705 दिव्यांग व जरूरतमन्द परिवारों को होगा राशन वितरण
अजमेर 7 मई 2020: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा कोविड-19 के तहत तीसरे चरण में राषन वितरण के लिए अन्नपूर्णा वाहन शुरू किया गया है।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक के अनुसार जरूरतमन्द परिवारों एवं दिव्यांगों तक राषन पहुॅचाने का कार्य लोक डाउन के प्रथम चरण से ही जारी है। दोनों चरणों में अब तक 902 परिवारों के 4562 जरूरतमन्द सदस्य एवं दिव्यांगों को राषन सामग्री एवं मास्क वितरण कर राहत प्रदान की गई है। तीसरे चरण के लिए संस्था द्वारा 705 परिवारों को चिन्हित किया है जिन्हें राशन सामग्री वितरण हेतु अन्नपूर्णा वाहन शुरू किया गया है।
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार एवं उपनिदेषक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग श्रीमती रूची मार्य ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर अन्नपूर्णा वाहन को रवाना किया। श्रीमती क्षमा आर. कौषिक के अनुसार प्रति परिवार 700 रूपये की राषन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो शक्कर, 1 लीटर खाद्य तेल, 250 ग्राम चाय पत्ती, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्ची, 1 किलो नमक, 2 डेटॉल साबुन एवं परिवार के सदस्यों के अनुसार मास्क वितरित किए जा रहें है।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौषिक ने बताया कि संस्था द्वारा अजीम प्रेमजी फिलोन्थ्रोफी इन्सेन्टिव के सहयोग से दिव्यांग, एकल व विधवा मुखिया वाले परिवार, एच.आई.वी. संक्रमित, तथा एसे परिवार जिनको अन्य कहीं से सहायता नहीं मिल पाई अथवा मिली हुई सहायता परिवार के लिए पर्याप्त नहीं हो आदि को प्राथमिकता से राषन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था की फील्ड टीम के द्वारा क्षैत्र में जाकर एसे जरूरतमन्द परिवारों की पहचान कर रही है साथ ही संस्था ने हेल्प लाइन न. 0145-2640062 भी मुहैया कराए है ताकि कोई जरूरतमन्द दिव्यांग राशन सामग्री से वंचित ना रहे। हेल्प लाइन का कार्य चाइल्ड लाइन समन्वयक वनिता पंवार एवं आई.टी. इन्चार्ज लक्ष्मण सिंह चौहान सम्भाल रहें है।
कार्यक्रम उपनिदेषक नानूलाल प्रजापति, भंवर सिंह गौड़, राजकुमार सुनारीवाल के द्वारा अन्नपूर्णा वाहन से राशन वितरण में सहयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा के निर्देशन में मीनू स्कूल चाचियावास, संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर चाइल्ड लाइन टीम, आजीविका संवर्धन एवं सीबीआर कार्यक्रम टीम जरूरतमन्द परिवारों की पहचान करके उन तक राषन सामग्री व मास्क पहॅुचाने में सहयोग कर रहें है।
(राकेष कुमार कौषिक)
निदेशक
मो. 9829140992