दो दिवसीय कार्यक्रम संम्पन
श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना परबतपुरा अजमेर एंव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे चरण में
दिनांक 7 मई 2020 गुरूवार बुद्ध पूर्णिमा, गुरू गौरखनाथ जैयन्ति, एवं राष्ट्रीय कवि रविन्द्र नाथ टैगौर
जैयन्ति के सयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना परबतपुरा अजमेर में
राष्ट्र योद्धाओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया । RSS के पृथ्वीराज नगर कमांक 7 के संघचालक आदरणीय पिराराम सोनी ने बताया अपनी धरती अपने लोग इस भाव से सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी , रक्षाकर्मी बन्धु भगनियों का सभी स्थानों पर अपने घर के बाहर, गलि- महल्ले में, बस्ती में, गाँव में, चौराहों पर …जहाँ भी राष्ट्र योद्धा मिले सम्मान व स्वागत संघ के कार्यकर्ता समाज बंधुओं के सहयोग से कर रहे हैं इन सबका सम्मान व स्वागत करना हमारा कर्तव्य है ।
संघ की टोपी पहन कर स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्र योद्धाओं का पुष्प वर्षा , माल्यार्पण,गमछा आदि पहनाने के साथ ही सेनेटायजर व मास्क भेट करके स्वागत सम्मान किया ।
रक्तवीरों एवं राष्ट्र योद्धाओं के उत्साहवर्धन में दशरथ सिंह तंवर, नरेन्द्र सिंह रावत , लोकेश मिश्रा,धर्मसिंह रावत सचिन सोनी , देवीसिंह रावत,दक्ष जाॅगीड.अमित भाई भोमसिंह,भावेशभटनागर ,दिलीप सिंह ,पुष्पेन्दर सिंह, सुरेश उपाध्याय, कुशाल सिंह, नरेन्द्र सिंह राठौड़, घनश्याम जांगिड़, नरेंद्र सिंह चुंडावत, करण सिंह रावत, मनीष गोयल,गौरव शर्मा,केदार नाथ बलदेव नाथ आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे
