जरूरतमंद परिवारों के बीच किया राशन किट का वितरण

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा कोरोना बीमारी व लॉक डाउन के चलते पुष्कर के गाँव चांवडिया,रेवत,गनाहेड़ा,गुड्डा,कव्लई,कडेल,डुगरिया खुर्द में दिव्तीय चरण के राशन वितरण कार्यक्रम में 70 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण किया इस राशन किट में आटा,दाल,चावल,अलग अलग मसाले,नमक,शक्कर,साबुन को शामिल किया गया जरूरतमंद परिवारों का संस्था के कार्यकर्ता द्वारा चयन कर घर घर जाकर राशन किट का वितरण किया जा रहा है राशन किट के साथ ही सभी परिवारों को लॉक डाउन का पालन करने व किसी भी प्रकार की अफवा से बचने व साथ ही कोरोना बीमारी से बचाव के तरीको, मानसिक तनाव को कम करने के लिए संस्था कार्यकर्ता द्वारा जागरूक किया जा रहा है
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा के अनुसार संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए संस्था प्रतिबद्ध है संस्था ने अपने प्रथम चरण में 650 जरूरतमंद व दिव्याग परिवारों को राशन किट ,सुरक्षा मास्क,ह्य्गिएने किट का वितरण किया गया है इसके साथ ही दिव्तीय चरण पुष्कर के अलग अलग गाँव में जरूरतमंद परिवारों का चयन कर घर घर जाकर कार्यकर्ता द्वारा राशन किट के वितरण के साथ साथ कोरोना से जुडी जरुरी जानकारी भी सभी परिवारों तक पंहुचा रहे है इससे न सिर्फ जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुँच रहा है बल्कि सभी परिवारों तक कोरोना के प्रति जागरूकता भी लाई जा रही है

मुख्य कार्यकारी अधिकारी
डॉ एस.एन.शर्मा
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान

error: Content is protected !!