कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए आवष्यक दिषा-निर्देष
बारां 09 मई। सम्पूर्ण विश्व, देश एवं प्रदेश सहित अजमेर जिले में फेल चुकी कोरोना महामारी को लेकर अजमेर जिला प्रभारी तथा राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा अजमेर जिला प्रभारी सचिव भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित जिले के प्रमुख विभागों के अधिकारियों की शनिवार को विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने व राज्य को इस संकट के समय स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था दोनों से उबारने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत दिन-रात मेहनत कर रहे है। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपनाई जा रही प्रणाली की खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रशंसा कर चुके है।
प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कोरोना महामारी प्रबन्धन एवं लाॅकडाउन 3 से बाहर निकलने की कार्य योजना पर अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि गत दो सप्ताह से अजमेर जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में 200 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है जो कि सभी के लिए चिन्ता का विषय है। उन्होनें कोरोना महामारी में बढोतरी को देखते हुए टेस्टिंग की सुविधा बढाने की कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की तथा टेस्टिंग, आइसोलेशन अस्पतालों में बेड की सुविधा व आईसीयू आदि के पूरे चिकित्सा इंतजाम रखने के निर्देश प्रदान किए।
भाया ने कहा कि उन्हें जिले में राशन वितरण संबंधित शिकायते प्राप्त हुई है। अजमेर के वार्ड सं. 41 में राशन सामग्री का वितरण नही होेेने पर प्रभारी मंत्री भाया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र राशन सामग्री वितरण करवाने के निर्देश प्रदान किए गए।
मंत्री भाया ने पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पानी के उचित प्रबन्धन पर ध्यान दिए जाने तथा कंटीजेन्सी योजना में जो भी नलकूप, हैण्डपम्प पाइप लाइन आदि स्वीकृत हुए है उन्हें समयबद्व पूर्ण करवाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। मंत्री भाया ने बीसलपुर बांध पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति की भी मोनेटरिंग रखने के निर्देश दिए।
मंत्री भाया को अवगत कराया गया कि कोरोना महामारी के कारण उ़द्योग धंधे बंद हो जाने एवं प्रवासी मजदूरों के पलायन से बेरोजगारी में बढोतरी हुई है तथा इसका सबसे अधिक असर समाज के निचले तबके पर हुआ है।
मंत्री भाया ने कहा कि राजस्थान में मनरेगा के अंतर्गत बहुत अच्छे कार्य हुए है तथा मजदूरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। उन्होने निर्देश प्रदान किए कि अजमेर जिले में अधिकाधिक मजदूरों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाया जावे तथा इस दौरान उनके छाया, पानी, मजदूरी भुगतान आदि में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जावे। इसी के साथ जो कार्य मनरेगा में अनुमत है उसके अतिरिक्त कोई ऐसे कार्य जैसे गौशालाओं को सपोर्ट आदि की आवश्यकता हो तो जिला कलक्टर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाएं तथा उसकी एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे कार्य राज्य सरकार स्तर से स्वीकृत करवाए जा सके।
जिले के प्रभारी सचिव भवानीसिंह देथा के निर्देशों के बावजूद भी उपखण्ड अधिकारी, पुष्कर द्वारा कैंसर पीडिता महिला के ईलाज हेतु पास जारी करने में 10 दिन का समय लगाने पर प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस प्रकरण में दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति किसी भी कीमत पर नही होनी चाहिए। राज्य के मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देश है कि इस महामारी के दौरान लोग परेशान नही हो तथा इस हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की यह मोरल ड्यूटी बनती है कि वे अनावश्यक आमजन को दफ्तरों में चक्कर नही कटाएं।
मंत्री भाया ने पुष्कर में क्वाराइटाइन किए गए संत, महात्माओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा क्वाराइटाइन सेन्टरों पर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश प्रदान किए गए। इसी के साथ उन्होनें जिले में कोरोना से बचाव हेतु सेम्पलिंग टेस्ट की संख्या बढाए जाने, लाॅकडाउन का कढाई के साथ पालन करवाए जाने, जिले की सीमाओं पर चैकसी बढाने, जो प्रवासी मजदूर जिले की सीमा से होकर गुजर रहे है उनके लिए सीमा क्षेत्र से दूसरे जिले की सीमा तक बसों के माध्यम से छोडने के निर्देश प्रदान किए गए ताकि प्रवासी श्रमिकों को कोई परेशानी नही हो।
फोटो संख्या-1 अजमेर जिला प्रभारी तथा राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया अजमेर जिले के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेते हुए
Rajendra kumar Rathore
Baran (Raj.)
Mob. 7014409207