सिन्धी भाषा सर्टीफिकेट कोर्स परीक्षा का परिणाम जारी

11 मई- भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली भारत सरकार के सहयोग से राज्य भर में सिन्धी भाषा सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन कर दिसम्बर 2019 में परीक्षा ली गई थी जिसका परिणाम जारी किया गया है।
परिषद सदस्य व सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी के संयोजन में प्रदेश के सिन्धी शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित कर राज्यभर में विद्यार्थियों का पंजीयन करवाया गया और 100 घण्टे का निरंतर कोर्स आयोजित करवाकर दिसम्बर 2019 में प्रदेश के 18 जिलों के अलग अलग केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। 84 सिन्धी शिक्षा केन्द्रों पर शिक्षा मित्रों द्वारा पढाई करवाई गई। परीक्षा में 989 विद्यार्थी सम्मिलित हुये और 958 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की जिससे 97 प्रतिशत परिणाम रहा। लाॅकडाउन समापन पर विद्यार्थियों को जल्द ही सर्टीफिकेट जारी किये जायेगें।
प्रदेश महामंत्री दीपेश सामनाणी ने बताया कि राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी, पूर्व कुलपति मनोहरलाल कलरा, सुरेश कटारिया, लेखराज माधू के मार्गदर्शन में नवलकिशोर गुरनाणी, रमेश केवलाणी,हिना सामनाणी,गंगाराम ईसराणी(जयपुर) महेश टेकचंदाणी व रूकमणी वतवाणी(अजमेर) लालचन्द नखवा अनूपगढ, राधाकिशन शिवनाणी(पाली) ललित गुरूजी, सुमेरपुर गिरधारीलाल ज्ञानाणी, प्रताप सिंह (खैरथल) घनश्याम मेंघवाणी(हनुमानगढ) वीरूमल पुरसवाणी,गुलाबराय मीरचंदाणी (भीलवाडा) मोहिनी साधवाणी (उदयपुर) सुरेश खेसवाणी, टीकम पारवाणी अनिल डेबला (बीकानेर) वासदेव बसराणी,राजा संगताणी (बालोतरा)दिलीप ज्ञानचंदाणी ब्यावर, नरेश टहिल्याणी,चन्द्रप्रकाश खूबचंदाणी (कोटा) द्रोपदी केसवाणी (जोधपुर) मोहन आलवाणी, नसीराबाद, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, प्रदीप थानवी कांकरोली, हेमनदास मोटवाणी निवाई सफल बनाने के लिये युवाओं व विद्यार्थियों में जुडाव किया।

(दीपेश सामनाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.9460725909

error: Content is protected !!