जन सेवा ही कर्तव्य, चौथी बार किया किट वितरण

– कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह ने पेश किया अनुपम उदाहरण, बाड़मेर शहर में लगातार जारी है सेवा कार्य
बाड़मेर, 10 मई। कोरोना महामारी के बीच दो सौ जरूरतमंद परिवारों के लिए कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने राशन सामग्री वितरण का जिम्मा उठाया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देशानुसार राठौड़ ने रविवार को बाड़मेर शहर के चिह्नित दो सौ परिवारों को चौथी बार राशन सामग्री के किट पहुंचाए। लगातार राशन सामग्री मिलने से इन जरूरतमंद परिवारों की कुछ तकलीफ कम हो रही है। राठौड़ ने बताया कि उन्होंने अपने मित्रों, युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह मुहिम शुरू की है और इसे वे लॉक डाउन जारी रहने तक चलाए रखेंगे।

प्रत्येक सप्ताह वितरण :-
राठौड़ ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता यथासंभव मदद कर रहे हैं। इसके तहत कार्यकर्ताओं के सहयोग से दो सौ जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाई गई हैं। इन दो सौ परिवारों को प्रति सप्ताह राशन का किट पहुंचाया जा रहा है। अब तक इन्हें चार बार राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है।

error: Content is protected !!