आज दिनांक 11 मई को भाजयुमो कार्यक्रम पूर्व प्रदेश प्रभारी , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , व राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेज टोंक में हुई घटना पर स्वम् प्रसंज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि जिस प्रकार टोंक के मालपुरा उपखंड के एक गांव में गैंगरेप की घटना बालिका के साथ हुई, घटना एक घिनौना कृत्य एवं दुत्कार है , इस तरह के आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जिन्होंने घटना के 24 घंटे बाद मुकदमा दर्ज करने , पीड़ित बालिका को लगातार डराने , धमकाने की कोशिश कर आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है मुख्यमंत्री मंत्री , राज्यपाल महोदय से ज्ञापन में मांग की की इस पूरे मामले को थानागाजी पीड़िता की तर्ज पर सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन में बगरु ने बताया कि लगातार जानकारी मिल रही है कि वहाँ प्रशासन या ए एस पी की लिप्तता पीड़िता को दबाने उनके बयान में एक ही व्यक्ति के नाम लेने में उजागर करने का दबाव बना रही है , पीड़िता पहले स्वम् के साथ हुई घटना से पीड़ित है उसके बाद भी लगातार कार्यवाही की बजाय उसको ही दबाने का ही प्रयास जारी है जबकि एक छोटी की बालिका के साथ हुई घटना पूरे देश भर में राजस्थान को शर्मसार कर रहा है जब इस मामले में वहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास किया तो पुलिस के द्वारा उनके खिलाफ भी मुकदमा तक दर्ज कर उनकी आवाज भी दबाई जा रही है।
अंत मे चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
राजीव भारद्वाज बगरु
मो: 9928577734