गऊमाताओ की रक्षा करना हमारा कर्तव्य-महंत सरजुदास जी महाराज

लोक डाउन व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के चलते आमजन गौशालाओ तक नही पहुच पाता हैं ऐसे में गऊमाताओ के लिए हराचारा की कमी हो गई हैं नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला के महंत सरजुदास जी महाराज ने अजमेर में रहने वाले पशु प्रेमियों व गो रक्षकों से अपील की है कि उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे हम सभी मिलकर पशुधन की रक्षा कर सके
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि महाराज के आदेशानुसार समय समय पर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब सदस्यो, श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ एवम भामाशाहो के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गऊ शालाओं में हराचारा भेजा जा रहा हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु सरकार ने लोक डॉउन कर रखा है तभी से क्लब नियमित रूप से जीवदया के कार्य में प्रभावी रूप से आगे हैं
श्री दिगम्बर जैन महासंमिति युवामहिला संभाग की मंत्री सोनिका भैसा ने बताया कि आज की सेवा में पाल बिछला इकाई की सदस्या श्रीमति कमलेश पालीवाल व लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल का सहयोग रहा
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे गऊ शाला संमिति को आश्वासन दिया कि वे समय समय पर इस सेवाकार्य को हाथ मे लेकर पशु रक्षा के कार्य करती रहेगी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!