मातृ दिवस पर “सिर्फ और सिर्फ माँ” पर अपनी पेंटिंग, कविता लिखने पर अजमेर शहर के चर्चित मल्टीपर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना को नेशनल मदर्स ब्लेस अवॉर्ड 2020 पुरस्कृत किया गया है। स्थानीये कलाकरों ने सीमान्त ज्योतियाना को बधाई दी है। गौरतलब है कि उड़ीसा, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित पूरे नवाचारी कलाकरों ने प्रतिभाग कर अपनी पेंटिंग व रचनायें भेजी। जिसमें उनकी रचना चयनित की गई एवं उन्हें 10 मई को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा संपूर्ण जगत की माताओं को मातृ दिवस की बधाई देते हुए उनसे दुआ प्राप्त करने की आकांक्षा की गई। आयोजक मण्डल ने सभी को बधाई दी।कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब विपनेट गोण्डा विज्ञान एवं प्रोधोगिकी भारत सरकार, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर, संस्थापक स्वदेश सेवा संस्थान भारत व मार्गदर्शन जीपी आर्ट, सचिव शान्ती फाउंडेशन एवं पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन गोण्डा (कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत), शिव प्रसाद संस्थापक शान्ती फॉउन्डेशन व रमेश आनन्द तकनीकी सहायक के द्वारा सभी प्रतिभागियों को ई पोस्टर प्रतियोगिता में ई सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं टॉप टेन आने वाले प्रतिभागियों को लॉक डाउन खत्म होने पर आयोजक मंडल के द्वारा विधिवत कार्यक्रम करके सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पोस्टर मां के ऊपर आधारित पेंटिंग व कविता एवं उससे संबंधित लेख ऑनलाइन मांगा गया था, जिससे पूरे सप्ताह यानी 7 मई तक रजिस्ट्रेशन चला और उसके बाद 10 मई को सम्मान समारोह में ऑनलाइन सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील आनन्द इस लॉकडाउन में भी सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूरे आयोजक मण्डल ने एक सार्थक व सफल कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एक संदेश दिया कि हम जब भी संकट में होते हैं तो हमें माँ याद आती है इसलिए हमें सुख व दुःख में माँ का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। माँ तो माँ होती है माँ बच्चों की जान होती है। सीमान्त ज्योतियाना को ये अवॉर्ड मिलने पर शनि राजन पासवान ,इत्यादि कलाकारो के साथ कई सम्मानिय लोगों व अधिकारियों ने बधाई दी