मौका होगा सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए मिस एवं मिसज लॉकडाउन का।
आयोजक डॉ. नीरज माथुर के अनुसार ये अद्बुद्ध कार्यक्रम शो होगा जिसमें की प्रतिभगी को ग्रोम्मिंग भी उन के घर बैठे ही होगी बल्कि फिनाले भी प्रतिभगी घर से ही अपना टेलेंट दिखएंगे।
डॉ. माथुर ने बताया जयपुर में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार होगा जोकि पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगा।
संस्था की ज्योति शर्मा ने बताया नॉमिनेशन की अन्तिम तिथि 18 मई है जबकि फाइनल 25 मई को होगा।
आयोजको के अनुसार शो में निर्णायक सिंगापूर की श्रीमती रश्मि राजदान होंगी जोकि सिंगापूर से ही निर्णय करेंगी।
शो में 10 वर्ष से 24 मिस कैटगरी में व 25 से 50 वर्ष आयु सीमा की मिसेज कैटेगरी में नॉमिनेशन कर सकेंगे।
विदित रहे इंडियन ट्रेलब्लज़ेर अंतरास्ट्रीय सर्टिफाइड संस्था है और ये पहला मौका होगा जब कोई ऑनलाइन फैशन शो का आयोजन होगा।