अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कोविड—19 वार्ड में कार्यरत नर्सेज का किया सम्मान

अजमेर, 12 मई() अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान स्टेट ब्रांच ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर में कोविड—19 वार्ड में कार्यरत फ्रंट लाइन वार्रियर्स नर्सेज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। यह सम्मान समारोह ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान स्टेट ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ जोगेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य निमेश दवे, मित्तल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा , उप प्राचार्य हिमांशु राघव दाधीच, नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सरोज कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किये व कोरोना वार्ड में कार्यरत फ्रंट लाइन वार्रियर्स नर्सेज को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान स्टेट ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ जोगेंद्र शर्मा ने भी दूरभाष पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। इस कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन अजमेर ब्रांच के अध्यक्ष गंगा सरन जाटव, सीनियर नर्से माजरी रोज, अनिशा बेगम, विक्टोरिया सिस्टर व अन्य नर्सेज उपस्थित थे।
फोटो— जेएलएन हॉस्पिटल में ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान स्टेट ब्रांच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में नर्सेज को प्रशस्तिपत्र देते हुए।

error: Content is protected !!