कंटेनमेंट जोन के बाहर तुरन्त जारी होंगे घरेलू कनेक्शन

अजमेर, 13 मई। लॉकडाउन के दौरान आमजन की सुविधा को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने नए कनेक्शन तुरन्त जारी करने का निर्णय किया है। अजमेर डिस्कॉम कफ्र्यू एवं कंटेनमेंट जोन के बाहर तुरन्त कनेक्शन जारी करेगा। प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों में डेढ़ माह से बाधित बिजली कनेक्शन जारी होंगे। प्रदेश में वर्तमान में लॉकडाउन लागू है। अब अजमेर विद्युत वितरण निगम में नये कनेक्शन के बाधित कार्य को सुचारु करने के आदेश जारी किए हैं। नये कनेक्शन (कन्टेनमेंट एण्ड कफ्र्यू क्षेत्रों को छोड़कर) जारी करवाए जाएंगें। साथ ही कनेक्शन का लोड़ बढ़ाने एवं कम करने का कार्य भी निष्पादित किया जाएगा। डिस्कॉम जलदाय विभाग के कनेक्शन प्राथमिकता से जारी करवाएगा। बिजली कम्पनी के सबडिविजन कार्यालयों में डिमाण्ड नोटिस जारी करने एवं जमा करने का रुटीन काम भी शुरु किया जा रहा है।

error: Content is protected !!