भीषण गर्मी व लोकडाउन मे मिट्टी के परिंदे लगाये गये
भीषण गर्मी व लोकडाउन मे बेजुबान पक्षियों को हो रही परेशानी को देखते हुए द स्मार्ट अजमेरियन ने बेजुबान पक्षियों के लिये पानी भोजन की व्यवस्था का सेवा-कार्य करने का बीडा उठाया है और ये क्रम निरन्तर जारी रहेगा ! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया इस क्रम मे आज राज साईकिल चौराहा स्थित रेल गार्डन मे बेजुबान पक्षियों के लिये गार्डन मे अलग अलग जगह पर भोजन पानी के लिये मिट्टी के परिंदे लगाये गये ! समाज सेवी डाँक्टर दीपा अग्रवाल ने कहा बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करनी चाहिये! बेजुबान पक्षियों पशु की सेवा करने से मन मे शांति व प्रशन्नता मिलती है ! डाक्टर दीपा अग्रवाल ने भीषण गर्मी मे सभी लोगो से आग्रह किया है कि अपने घरो की छतों व आसपास भोजन पानी के लिये मिट्टी के परिंदे लगाये ! द स्मार्ट अजमेरियन के सभी सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कोरोना महामारी को जल्दी से जल्दी पुरी दुनिया मे इसका अस्तित्व खत्म करे जिससे जनसाधारण को होने वाली परेशानी समाप्त हो जाये ! इस अवसर पर गुलजीत सिंह छाबड़ा, संगीता शर्मा ,प्रतिक्षा अग्रवाल सुमेर रावत , गजेंद्र सोनवाल मौजूद थे
