*वार्ड-60 बना अजमेर शहर का पहला स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट करवाने वाला वार्ड*

अजमेर, 15 मई।
*अजमेर नगर निगम वार्ड 60 के पार्षद चंद्रेश सांखला की पहल पर आज महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, वैशाली नगर अजमेर में वार्ड क्षेत्र के 71 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया।*
*पार्षद सांखला ने बताया कि वार्ड में एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से पहल करते हुए प्रतिदिन अनेक लोगों के सम्पर्क में आने वाले दुकानदार, सब्जी विक्रेता, सिलेंडर सप्लायर, बीएलओ, सरकारी व प्राइवेट सेवा के कर्मचारी, स्वच्छता सैनिक, बुजुर्ग , प्रवासी आगंतुकों आदि 71 लोगों ने अपनी सुरक्षा हेतु स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट करवाया।*
*वार्ड-60 के अधिकतम दुकानदारों एव सब्जी वालो के टेस्ट पहले एव अभी हो गए साथ ही वार्ड- 60 के सभी सफाई कर्मचारियों के टेस्ट भी किये गए…*
*इससे पूर्व भी साँखला के आह्वान पर जनता रसोई के 60 स्वयसेवकों ने कोरोना जाँच करवाई थी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब तक वार्ड 60 के 131 लोगों ने अपनी जाँच स्वेच्छा से कराई है जो कि एक कोरोना के जागरूकता अभियान की सराहनीय पहल है।*
*इस अवसर पर अजमेर चिकित्सा विभाग कोरोना टीम की वरिष्ठ डॉ. ज्योत्सना रंगा, डॉ पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ हिमांशु चौधरी, सुरेंद्र कुमार टेलर, इलियन बेंजामिन आदि नर्सिंग स्टाफ ने सभी उपस्थित लोगों का कोराना टेस्ट सैंपल लेकर जाँच हेतु जेएलएन मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में भिजवाए। कल तक इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है*

error: Content is protected !!