देवनानी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय क्वारंटीन समिति की बैठक में क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में कफ्र्यू लगे काफी लम्बा वक्त हो गया है। कई ऐसे इलाके भी अब तक कफ्र्यू की जद में है जहां पाबंदियां जारी रखना वर्तमान में तर्कसंगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि क्लाॅक टावर व कोतवाली थाना क्षेत्र में लागू कफ्र्यू में पड़ाव, मदारगेट, नयाबाजार, स्टेशन रोड के एसे कई इलाकों को भी कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्र में रखा गया है जहां सिर्फ व्यापारिक क्षेत्र है और काई भी व्यक्ति कोरोना पोजीटिव नहीं पाया गया है। इन क्षेत्रों पर पुनर्विचार करते हुए इन्हें कफ्र्यूमुक्त घोषित किया जाना जरूरी है ताकि व्यापारिक गतिविधियां पुनः शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर संक्रमित व्यक्ति पाये गये है कफ्र्यू को उस मौहल्ले तक सीमित रखा जाना चाहिए।
देवनानी ने कहा कि शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार कराने की भी अति आवश्यकता है। स्मार्टसिटी योजना के तहत पेयजल लाईन का काम जल्द पुनः शुरू करवाया जाए ताकि शहर में आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र में 100 हेंडपम्पों की स्वीकृति जारी करने की मांग भी रखी। इसके साथ ही विधायक कोटे से पाईप लाईन व हेण्डपम्प के कार्य भी जल्द पूरा कराने के लिए कहा।
उन्होंने शहर की आबादी क्षेत्र में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर बन्द करके उन्हें शहर से बाहर शिफ्ट करने का सुझाव भी दिया। विशेषरूप से शिक्षण संस्थानों जैसे बधिर विद्यालय, अविनाश माहेश्वरी स्कूल, सावन स्कूल, महावीर स्कूल, जीसीए, एमडीएस विश्वविद्यालय आदि स्थानों से क्वारंटीन सेंटर शीघ्र ही हटाये जाने चाहिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर में संक्रमण पर रोक के लिए घर-घर सब्जी व दूध आदि बेचने वालों के टेस्ट कराकर प्रशासन द्वारा उन्हें पास जारी करने के लिए कहा जो कि उनके द्वारा गले में परिचय पत्र की भांति पहना जाए जिससे क्षेत्रवासी निश्चिंत होकर खरीद कर सके।