जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय परिसर पर मरीज व उनके परिजनों को भोजन भेंट करते हुवे जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मुम्बई की स्कूल लांच प्रोजेक्ट कमेटी के चेयरमेन व जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर के संस्थापक अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने कहा कि सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे लोकडाउन के चतुर्थ चरण में 31 मई तक बढ़ा दिया हैं ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को सहजता से भोजन उपलब्ध हो सके के लिए अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से भोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखा जाएगा
जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि प्रशासन के द्वारा की जा रही समुचित व्यवस्थाओं के अलावा आज ग्रुप द्वारा छह सो को अक्षय कलेवा प्रोग्राम से सुबह व शाम भोजन की सेवा दी गई
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के सचिव विपिन जैन ने बताया कि 18 मार्च से लगातार शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा जारी है व अबतक सैंतीस हज़ार मरीज उनके परिजन व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों ने इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठाया हैं
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि ग्रुप के साथियो भामाशाहो के अलावा आज क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व लायन मधु जैन खटोड़ का सहयोग रहा
अंत मे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्यो के सेवाभाव की सराहना की
विपिन जैन सचिव
