अजमेर। अलवर गेट, न्यू कॉलोनी में रहने वाले प्रेम सिंह राठौड़ औऱ अमरावती देवी की शादी की 50वीं सालगिरह यूँ तो मायूसी में गुजरने वाली थी, क्योंकि कोरोना की वजह से जश्न की सभी तैयारियां धरी रह गई थीं। लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें ऐसी सरप्राइज खुशी मिली कि सारी मायूसी जाती रही।
पुलिस प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रकुमार भाटी के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने अचानक वृद्ध दम्पति के घर पहुँच कर उन्हें सरप्राइज दिया। दोनों ही काफी भावुक हो गए। प्रेम सिंह राठौड़ और अमरावती ने बताया कि आज 17 मई, 2020 के दिन शादी की 50वीं सालगिरह मनाने की तैयारियां जोर शोर से की थी, समारोह स्थल भी बुक किया जा चुका था। मगर मार्च में कोरोना लॉक डाउन और कर्फ्यू की वजह से आगे कोई तैयारी नही कर पाए, अंततः कार्यक्रम कोरोना की भेंट चढ़ गया।
मगर आज पुलिस प्रशासन की तरफ से इस सरप्राइज के रूप में खुशी मिली है, उसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता।
राठौड़ दम्पति ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी सहित तमाम प्रशासन और पुलिस कर्मियों का, तथा मीडिया को धन्यवाद दिया, क्योंकि यह दम्पति अपना कार्यक्रम रद्द हो जाने की वजह से मायूस था, और इस मायूसी को पुलिस और मीडिया ने खुशी में बदल दिया।
