अजमेर, 18 मई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहे परिवार बीएलओ के माध्यम से ड्राई राशन किट प्राप्त कर सकते है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्तों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। जो उपभोक्ता खाद्य सुरक्षा योजना में चिन्हित नहीं है ऎसे जरूरतमंद व्यक्ति अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से सर्वे में नाम जुड़वाकर ड्राई राशन किट प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि राशन से गेहूं आदि प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय अथवा कलेक्ट्रेट तक आने की आवश्यकता नहीं है। नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय फ्लाईंग स्क्वाइड को सूचित कर सकते है। उपभोक्ता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला रसद कार्यालय स्थापित नियत्रंण कक्ष में भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके दूरभाष नम्बर 0145-2627391 है।