नगर निगम की अधिकारी अतिका मिश्रा के नेतृत्व में प्रत्तिदिन अजमेर शहर के आवारा व बीमार कुत्तों के लिए अक्षय कलेवा प्रोग्राम से चपाती बनाकर खिलाई जा रही हैं। इसमें सहयोग देते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवाभावी साथी लायन विकास ललवानी व फ्रेंड्स ग्रुप के सहयोग से दो सौ साठ किलो आटा की सेवा दी गई। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने क्लब साथी लायन विकास ललवानी के जीवदया के प्रति सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए निगम अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगे भी इस सेवा में क्लब का सहयोग संभव होता रहेगा।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने आभार ज्ञापित किया।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव