अग्रसेन महाराज के समाजवाद की स्थापना के लिए ‘‘एक रूपया एक ईंट’’ के सिद्धान्त की आज के परिपक्षेय में आवष्यकता
भास्कर ग्रुप के निर्देषक गिरीष अग्रवाल ने किया वैष्य रिलीफ फंड एप का शुभारम्भ
अजमेर जिला महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु राज्य प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेष अध्यक्ष डा.एस.एस. अग्रवाल, प्रदेष महामंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया इस रिलीफ फंड का उपयोग लाॅकडाॅउन समाप्त होने के पश्चात् छोटे उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं समाज बन्धुओं को पुनः स्थापित करने में किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष रमेष तापड़िया एवं महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया कि अजमेर जिले में इस ऐप के संचालन हेतु वरिष्ठ समाज सेवी ताराचंद माहेष्वरी को जिला प्रभारी एवं समाज सेवी बैक आॅफ बड़ौदा से सेवानिवृत बी.एस.अग्रवाल को अजमेर शहर प्रभारी मनोनित किया है। साथ ही ब्यावर से अमरचंद मून्दड़ा, केकड़ी से एस.एन. न्याति, नसीराबाद से ललीत राठी को प्रभारी बनाया गया है।
जिला महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया कि महामारी के दौर में जतन कन्सट्रक्षन के रमेष अग्रवाल, कालीचरणदास खण्डेलवाल, षिवषंकर हेडा, सीताराम गोयल, सुबोध जैन, विष्णु प्रकाष गर्ग, सुभाष नवाल, भगवती राठी, किषनचंद बंसल, दिनेष परनामी, नीरज जैन, अषोक राठी, सुभाष खण्डेलवाल, महेन्द्र जैन मित्तल, ओमप्रकाष गर्ग, सतीष बंसल आदि समाज बन्धुओं ने नियमित रूप से भोजन पैकेट, राषन सामग्री, दवाईयो के साथ आर्थिक सहयोग में योगदान अनुकरणीय रहा। समाज आपका आभारी है।
(उमेष गर्ग)
9829793705