अजमेर। वर्तमान में बढ़ते हुए तापमान व लू के बढ़ते हुए प्रभाव से होने वाली परेशानियों, तापघात व आशंकित मौसमी बीमारियों जैसे हैजा आदि के संबंध में जिला प्रशासन को उचित निर्देश देने की मांग करते हुए शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा एवं पूर्व शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका सेवा अधिकारी डॉ सुरेश गर्ग ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत को पत्र द्वारा निवेदन किया है कि अजमेर में तापमान 44 डिग्री के आसपास चल रहा है तथा पूरा शहर लू के थपेड़ों को सहन करने को मजबूर है। ऐसे समय में इससे होने वाली परेशानियों व आशंकित मौसमी बीमारियों की ओर, अजमेर जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाना चिंताजनक है।
गर्मी का कहर पिछले चार-पांच दिनों से बढ़ता जा रहा है तथा अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के बचाव हेतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
अतः जिला प्रशासन व अधिकारियों को गर्मी व लू से होने वाली परेशानियों व बीमारियों से बचाव हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रदान करावें। जैसे तपती सड़कों पर नगर निगम द्वारा पानी का छिड़काव कराया जाए तथा नालियों व सड़कों गली-मोहल्लों की समुचित सफाई की उचित व्यवस्था करें।
साथ ही, जगह-जगह पर पीने के पानी की भी व्यवस्था करावें, जैसे प्याऊ व अन्य साधनों से ताकि राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
भीषण गर्मी में शहर के अधिकांश हिस्सों में 60 से 70 घंटों के अंतराल में, वह भी बिना दबाव के जल वितरण हो रहा है इसे तुरंत व्यवस्थित करें। क्योंकि गर्मी नई नहीं है, हर साल आती है और पानी की व्यवस्था हर साल बिगड़ती है। जबकि बीसलपुर में पर्याप्त पानी उपलब्ध है।
इसके साथ ही संभावित मौसमी बीमारियों हैजा व फ्लू आदि की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की जावे।
साथ ही, सडे-गले फल व सब्जी की बिक्री ना हो यह सुनिश्चित किया जाये। टैक्सी-टेम्पो सिटी-बस आदि स्टेंडो पर छाया की व्यवस्था हो, यह भी मांग की गयी है।
पत्र में अशोक बिंदल, नौरत गुर्जर, ललित भटनागर, गणेश चौहान, शिव कुमार बंसल, राजेन्द्र नरचल, राज नारायण आसोपा, साकेत गर्ग, रणजीत मालिक, महेश ओझा, सुनील केन, पार्षद चंदन आदि ने भी इसी पत्र में यह माँग कि है कि इस सम्बन्ध में तुरन्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया जावे तथा उक्त नोडल अधिकारी का नम्बर सार्वजनिक किया जाये।
डॉ. सुरेश गर्ग
पूर्व उपाध्यक्ष – अजमेर शहर जिला काँग्रेस कमिटी
मोबाइल: 9414002566