जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित

अजमेर दिनांक 27 मई 2020, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल की अगुवाई में आज पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय मेडिकल कॉलेज के सामने लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्दांजलि दी |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया स्वर्गीय नेहरु “चाचा ” के नाम से विश्वविख्यात हैं ये भारत के लिए गर्व की बात है और खासकर बच्चों के प्रति उनके प्रेम और करुणा को भुलाया नहीं जा सकता है | चाचा नेहरु ने देश के लिए जो बलिदान व योगदान दिया उसे सदा याद किया जाता है और उनके मार्ग पर चलने की हम उनसे प्रेरणा लेते है और लेते रहेंगे |

error: Content is protected !!