संक्रमणकाल में आमजन को दिलाए राहत: देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 27 मई। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कोरोना महामारी के संक्रमण काल में तरह-तरह की परेशानियां उठा रहे आमजन को राहत दिलाने की मांग की। इस बाबत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात जिला अजमेर की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
देवनानी ने जिला कलक्टर से कहा कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बाद भी अजमेर को उसके हक का निर्धारित पानी नहीं मिल रहा है जिससे गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल व्यवस्था बेपटरी हो गई है। कहीं पर 72 घण्टें तो कहीं पर 96 घण्टे के अन्तराल से अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में कई हेण्डपम्प खराब पड़े है। क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत है जिससे आमजन त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पाबंद किया जाए।
सभी श्रेणियों के लोगों का सर्वे में नाम जोड़ना सुनिश्चित करे
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों की 37 श्रेणियां निर्धारित कर उनका खाद्य सुरक्षा सर्वे कराया जा रहा है परन्तु प्रक्रिया में तकनीकी खामियों के कारण एक व्यक्ति का पंजीयन होने में ही एक घण्टें से अधिक का समय लग रहा है। मोबाईल एप अभी तक सामने नहीं आया है। बीएलओं को भी स्पष्ट निर्देश नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि निर्धारित श्रेणियों का कोई भी जरूरतमंद सर्वे से छूटे नहीं तथा इसके लिए जरूरी हो तो समय सीमा भी बढाई जाए। पंजीयन प्रक्रिया का सरलीकरण भी जरूरी है क्योंकि इसमें परिवार के सभी सदस्यों के ईमेल आईडी मांगे जा रहे जबकि बच्चों व कई लोग एसे है जिनके पास एसी जानकारियां नहीं है।
बिजली बिल किश्तों में वसूला जाए
देवनानी ने जिला कलक्टर व एवीएनएल के एम.डी. को दिये गये ज्ञापन में कहा कि संक्रमण काल में आर्थिक परेशानी झेल रहे आमजन को राहत दिलाने के लिए बिजली का तीन माह का बिल माफ किया जाए अन्यथा तीन माह के बिलों की राशि एक साथ वसूलने के बजाय बिना किसी पैनेल्टी के किश्तों में वसूली जानी चाहिए। लाॅकडाउन के दौरान जब सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बन्द थे तो भी एवरेज बिल भेज दिये गये जबकि बिजली की कोई खपत हुई ही नहीं। मीटर रीडींग लेकर ही बिल भेजे जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की बहुत समस्या हो रही है जिससे पानी की टंकिया नहीं भर पाती तथा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है। उन्होंने बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही बिजली बिलों को लेकर जनता को तंग नहीं करने तथा किसी का कनेक्शन नहीं काटे जाने की मांग रखी। उन्होंने राज्य सरकार से बिजली के स्थाई शुल्क सहित तीन माह के बिल माफ करने की मांग भी की।
आग से प्रभावित दुकानदारों को दे आर्थिक मदद
देवनानी ने 25 मई को अनाज मंडी में आग लगने से जिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है उन्हें आपदा कोष से आर्थिक मदद दिये जाने की मांग भी की।
झूलेलाधाम के सामने से क्वारंटीन सेंटर शिफ्ट किया जाए
देवनानी ने जिला कलक्टर से देहलीगेट पर झूलेलालधाम के सामने नगर निगम के भवन में चल रहे क्वारंटीन सेंटर को आबादी क्षेत्र में बाहर शिफ्ट करने की मांग भी की।

error: Content is protected !!