आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है
पिछले चार पॉंच महीने से साथीगण
एक शॉर्ट म्यूज़िकल कोलाज पर काम कर रहे थे
पहली बार ही इस क्षेत्र में क़दम रखा था
वीडीयो संपादन के पुरोधा
बालसखा *अभय सॉंखला*
गीत संगीत संयोजन के महारथी
*डॉ रजनीश चारण*
सर्वव्यापी व बालसखा
*नीरज जैन*
व लेखक की संकल्पनाओं पर आधारित कुछ गीतों का युग्म तैयार किया गया
हम चारों ने सामुहिक रूप से इस प्रयास को अंजाम तक पहुँचाने में अपनी अपनी विधा का भरपूर उपयोग किया
और सामुहिक रूप से सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है
हम पर विशेष कृपा दृष्टि व आशीर्वाद की वृष्टि रही दायित्ववान प्रशासनिक अधिकारी ,
पत्रकारिता, राजनीति, खेल प्रशासन , नाट्यविधा, उद्यम, शिक्षा , संगीतविधा व सामाजिक संगठन के पुरोधाओं की
उक्त समस्त व्यक्तित्वों ने कोविड-19 से जूझते हुए भी अति व्यस्तताओं में से
चंद क्षण हमसे साझा कर वीडीयो निर्माण के हवन में अपनी अपनी आहुति दी
शारीरिक व मानसिक संत्रास से जूझती मानवता के लिये ये गीत नि:संदेह अभिप्रेरक या कैटलिस्ट का काम करेगा
लोकार्पण के समय
ज़िला पुलिस अधीक्षक
कुँवर राष्ट्रदीप
अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशासक
धनराज चौधरी
क्षेत्रीय प्रभारी पत्रिका
अमित वाजपेयी
वरिष्ठ पत्रकार व ब्लॉगर
एस पी मित्तल
निर्माता गण
व पत्रकार साथी उपस्थित थे
त्रुटियॉं सदैव भविष्य की पथ प्रदर्शक होती हैं , उनका आभास होते ही निराकरण के प्रयास करना ही उत्तम से सर्वोत्तम की यात्रा को सरलबनाते हैं
*डॉ अतुल दुबे*