लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के 104 वें स्थापना दिवस व उपप्रांतपाल लायन सुधीर गोयल के जन्मदिन के उपलक्ष पर ग्रामवासी लाभान्वित
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के 104 वे स्थापना दिवस पर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आर्य सेवा संमिति कड़ेल के माध्यम से वितरण हेतु पुष्कर के पास बसे ग्राम व ढाणियों के गुर्जरों की ढाणी,भोपों की ढाणी,नायकों का मोहल्ला, रैगर मोहल्ला और मेघवाल बस्ती व डुंगरिया खुर्द ग्राम में रहने वाले एक सौ पचास बच्चों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन श्रीमति रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,मुम्बई निवासी ज्ञानचंद जी बड़जात्या,श्रीयांस जी अनिता जी पाटनी एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से गणवेश व फल फ्रूट्स भेंट किए गए साथ ही ग्रामीणों को वॉशेबल फेसमास्क भेंट कर महामारी के बढ़ते प्रकोप के बारे में अवगत कराया। बच्चों के बीच जाकर प्रसन्नता का अनुभव करते हुए लॉयन अतुल पाटनी ने कहा कि बालक भगवान का ही प्रतिरूप है, जरा उनके निकट आकर तो देखिए। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया के अलावा अजमेर के अंचल में भी क्लब समाजसेवियों व भामाशाहों का सहयोग लेकर अपनी सेवाएं भेज रहा है। आर्य सेवा समिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने बताया कि सभी ग्रामवासी आस्था क्लब की सेवा पाकर बहुत खुश है व क्लब सदस्यों के प्रति दुआ व धन्यवाद दे रहे हैं।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
