अतिथि को भोजन कराने के पश्चात प्राप्त भोजन परमात्मा का प्रसाद होता है – राजेन्द्र ढाबरिया

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मुम्बई के नार्दर्न रिजन के चेयरमैन (इलेक्ट)2021-22 जयपुर निवासी श्री राजेन्द्र ढाबरिया ने रोगी व उनके परिजन की निस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवाकार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अतिथि देवोभःव उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अतिथि को भोजन कराने के पश्चात प्राप्त भोजन परमात्मा का प्रसाद होता है। ऐसे व्यक्ति,जो पीड़ित हैं अपनी बीमारी से दुःखी है उनको नि:स्वार्थ भाव से सेवा देना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक की अजमेर शाखा व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा परोपकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखकर अधिक से अधिक जरूरतमंद तक सहायता पहुचाने का प्रयास करना चाहिए।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में रोगी,उनके परिजन व अन्य व्यक्तियों को ग्रुप के संस्थापक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में गत 15 मार्च से लगातार सुबह व शाम अक्षय कलेवा प्रोग्राम से छह सौ पचास व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक निशुल्क भोजन की सेवा भामाशाहों व समाजसेवियों के माध्यम से कराया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में सहयोग अहमदाबाद निवासी श्री ललित लोढा,अजमेर ऑटो सेंटर के प्रबंधक श्री अरुण गर्ग व जयपुर निवासी राजेन्द्र ढाबरिया का रहा।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस सेवा के तहत अबतक बावन हज़ार व्यक्तियों को भोजन सेवा दी जा चुकी हैं।
ग्रुप की संस्थापक मोंटू कर्णावट व लायन अतुल पाटनी ने भोजन व्यवस्था में नियमित सहयोग कर रहे भामाशाहो के साथ आज की भोजन सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह सेवा सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लगातार जारी रहेगी।
मुकेश कर्णावट संयोजक

error: Content is protected !!