इंडियन ट्रेलब्लज़ेर अपने सदस्यो को स्वालम्भी बनाने के लिए अपना ऑनलाइन स्टोर भी बाजार में उतार रहा है

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इंडियन ट्रेलब्लज़ेर 2016 से राजस्थान में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है जिसमे महिला सम्मान समारोह, फेशन शो, गायन व नृत्य प्रतिस्पर्धा समय समय पर आयोजित कर महिलाओ की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता आ रहा है।
अभी हाल ही में इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वीमेन्स क्लब का भी गठन किया गया। जो कि 5 माह में ही जयपुर का जानामाना क्लब माना जा रहा हैं, कारण रहा करोना काल के सम्पूर्ण लॉकडाउन पीरियड में अपने क्लब सदस्यो को ऑनलाइन गेम के साथ विभिन टास्क दे कर समस्त सदस्यो को ना सिर्फ व्यस्त रखा अलबत्ता परितोषित भी किया गया जिसमे की सदस्यो ने अपने टास्क की फोटोज अपने स्टेटस व सोशल मीडिया पर अपलोड की जिससे की जयपुर की अन्य महिलाये भी प्रभावित हुई और इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वीमेन्स क्लब को ज्वाइन करने की अपनी पेशकश भी की और काफी महिलाओ ने ज्वाइन भी किया ।
इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने यही नहीं अपने सदस्यो को स्वालम्भी बनाने के लिए 15 जून 2020 को अपना ऑनलाइन स्टोर भी बाजार में उतार रहा है जिससे की प्रत्येक क्लब सदस्य अपने लिए अतिरिक्त आय जुटा पायेगी और इंडियन ट्रेलब्लज़ेर जयपुर का ऐसा पहला क्लब होगा जिसमें की सदस्यो को व्यवसाय का अवसर भी प्रदान किया जायेगा, इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने इसको मोनी ऑनलाइनस्टोर नाम दिया है जिसमे की किसी भी तरह की नेटवर्क चेन नहीं होगी।स्टोर में वो समस्त सामग्री होगी जो हम सभी अपने घर में काम ले रहे है स्टोर में ग्रोसरी, सेनेटाइजर, मास्क, ज्वेलरी, खाद्य सामग्री, डेकोरेटिव आइटम के साथ अन्य बहुत सा सामान उपलब्ध होगा साथ ही जल्द ही ऑर्गनिक सब्जी भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जो क्लब सदस्या व्यापार कर रही है उनको भी क्लब प्रमोट करने का प्रयास करेगा।

error: Content is protected !!