आहूजा न्यूज चैनल बनेगा जन जन की आवाज-वैष्णव

बांदनवाड़ा 8 जून कस्बे के एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा ने कल आहूजा न्यूज चैनल का शुभारंभ किया।इस अवसर पर आहूजा के पिताजी ओमप्रकाश आहूजा व चैनल के साथी पत्रकार हेमंत प्रजापति के पिताजी देवकीनंदन ने फीता काटकर व बटन दबाकर चैनल का शुभारंभ किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन वैष्णव मौजूद रहे।जिन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि डॉ.आहूजा राजस्थान के जाने माने एडवोकेट व पत्रकार हैं जो पिछले बीस सालों से अपने व्यवसाय के माध्यम से आमजन को विधि के क्षेत्र की सुगमता से जानकारियां देते आ रहे हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में इन्होंने ब्लॉग्स के माध्यम से आमजन को नया आयाम दिया है।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब इन्होंने चैनल का शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से अब मसूदा व नसीराबाद विधानसभा के जनहित के मुद्दों को उठाकर उनका निराकरण होगा साथ ही इस चैनल के माध्यम से पूरे प्रदेश की न्यायपालिका से जुड़े लैटेस्ट अपडेट्स आमजन को सुगमता पूर्वक मिल सकेंगे।जो प्रदेश की न्यायपालिका व आमजन के मध्य एक सेतु का काम करेगा।कार्यक्रम के दौरान आहूजा के परिवार के सदस्य व मित्रगण मौजूद थे।लॉक डाउन के चलते सरकारी एडवाइजरी की पालना की वजह से ये पहला मौका था जब आहूजा के कार्यक्रम में बहुत कम लोग मौजूद रहे।आहूजा ने बताया कि इस चैनल में उनके साथ नसीराबाद के एडवोकेट व पत्रकार हेमंत प्रजापति तथा स्थानीय पत्रकार अशोक ठाकुर भी रहेंगे जिनके मार्गदर्शन से ये चैनल अपने उदेश्यों तक पहुंचने का प्रयत्न करेगा।कार्यक्रम में आई.एफ.डब्ल्यू.जे.अध्यक्ष प्रवीण धोधावत,रामसुख गुर्जर,सुनील शर्मा, पंकज दवे,ओमप्रकाश भट्ट सहित कई पत्रकार व अजीज मित्र विक्रम शर्मा,अनिल भाटी,मनोज मिश्रा,रवि ग्वालानी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!