अग्रवाल समाज द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण

अजमेर 8 जून ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा अब फेस मास्क का निःशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी प्रारम्भ किया गया है तथा बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था का सेवाकार्य करने का कार्यक्रम आज 56वें दिन भी जारी रहा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी की दवा का निःशुल्क वितरण भी विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन में प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है अतः अब अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा भामाशाओं व समाजसेवियों के सहयोग से कपड़े के वॉशेबल मास्क निःशुल्क वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रमुख समाजसेवी श्री ओमप्रकाश जी मंगल ने संस्था को 1000 मास्क उपलब्ध कराए हैं जिन्हें संस्था पदाधिकारियों के निवास स्थान/ प्रतिष्ठान पर 5 जगह पुरानी मंडी, मदार गेट, राधा विहार कॉलोनी, वैशालीनगर व बिहारीगंज में वितरण केन्द्र बनाकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।अग्रवाल ने बताया कि मास्क वितरण का कार्यक्रम भी निरंतर चलता रहेगा।
अग्रवाल समाज द्वारा गौशाला व कबूतर शाला में चलाए जा रहे सेवाकार्यों के अन्तर्गत सोमवार को श्री ओमप्रकाश जी मालू (ओंकारनगर) की ओर से श्री सीता गौशाला, आशागंज अजमेर में मौजूद लगभग 305 गौवंश के लिए एक टेम्पू (600 किलो) हरा चारा रिजका डलवाया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जयपुर की होम्योपैथी डॉ अंशु अग्रवाल, श्री रामबाबू आमेरिया व डॉ सुरेश गर्ग की ओर से उपलब्ध कराई गयी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी की दवा *आर्सेनिकम अल्बम 30* के निःशुल्क वितरण के लिए अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से शहर में 25 स्थानों पर बनाये गए दवा वितरण केन्द्रों से दवा वितरण का कार्यक्रम भी अनवरत जारी रहा अभी तक लगभग 2710शीशियों के माध्यम से 6815 लोगों के लिए यह दवा दी जा चुकी है।।
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, बाटा, कुट्टी, गुड़ तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा।

error: Content is protected !!