पीसांगन ।राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा गांव मजीतिया नुरियावास, बुधवाडा, दाँतडा, ल्याली खेड़ा, पिचोलिया, गड्डी गुजरान में जरूरतमंद ,एकल ,दैनिक मजदूरी, विधवा, महिला प्रवासी मजदूर को संस्थान द्वारा 225 राशन किट का वितरण किया गया जिसमें आटा, दाल , चावल, शक्कर ,तेल, नमक मसालो के साथ साथ स्वच्छता किट जिसमे मास्क रुमाल सेनिटाइजर सम्मिलित किये गए है ।
साथ सभी ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मियों के संस्थान की ओर से स्वच्छता किट भी दिया गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवाडा सरपंच जगदीश गुर्जर दाँतडा सरपंच रणजीत नुवाद, पिचोलिया सरपंच अनुप कंवर आदि ने सभी को राशन किट का वितरण किया ।
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस. एन .शर्मा के अनुसार संस्थान राशन वितरण के तीसरे दौर में जिसमे पीसांगन ब्लॉक के अलग अलग गांव में जरूरमंद एकल दैनिक मजदूरी विधवा महिला प्रवासी मजदूर का चयन कर राशन किट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत नरेंद्र , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा दोसाया ,मानकँवर प्रजापत धनकँवर ,लता संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक व कार्यकर्ता इंदरजीत आदि का सहरानीय योगदान रहा।
