अजमेर, 09 जून। कोरोना महामारी के विरूद्ध प्रभावी कार्य करने के लिए अजमेर जिला यूथ कांग्रेस द्वारा जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा का सम्मान किया गया।
अजमेर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री यासिर चिश्ती के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर का सम्मान किया। कोरोना महामारी के दौरान जिला कलक्टर श्री शर्मा द्वारा प्रभावी मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन के कारण जिले में बहुत कम क्षति हुई। साथ ही समस्त विभागों द्वारा समन्वय के साथ कार्य करने के कारण संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर उच्चतम रहने से कोरोना महामारी प्रसार कम किया जा सका। प्रशासन द्वारा प्रवासियों को भी घर भेजने में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया गया।
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी श्री परवेज खान एवं मुब्बारक अली, वीसी श्री समीर, दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा से श्री प्रदीप नवान एवं श्री संजय भटनागर उपस्थित थे।
