आज दिनांक 10 जून 2020 – अजमेर जिला धानका समाज युवा संस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कर्मवीर योद्धा माननीय अधीक्षक राष्ट्रीप कुंवर जी का सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए माला व साफा पहनाकर उनका तहे दिल से हार्दिक स्वागत व सम्मान कर धन्यवाद प्रेषित किया।
युवा संस्था के प्रवक्ता एडवोकेट विक्रम मौर्य ने बताया कि जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप फैला रखा है वही अजमेर के कर्मवीर योद्धा माननीय अधीक्षक राष्ट्रीप कुंवर जी के द्वारा अपनी कुश्लता, विवेक व अपनी टीम के साथ मिलकर अजमेर के हर नागरिक की रक्षा की व उन्हें इस बीमारी से बचाने का भरपक प्रयास किया। जहां एक तरफ अजमेर वासी सरकार के निर्देशानुसार अपने घरो में बंद थे वही इन्होने हर परेशानी को मध्यनजर रखते हुए सड़क पर उतरकर लोगो को सुरक्षित रखा व अपनी बहुल्यता के द्वारा सम्पूर्ण अजमेर वासियों को बचाया।
स्वागत करने वालो में अध्यक्ष दीपक धानका, मदन धानका, महेन्द्र कटारिया, धमेन्द्र सिसोदिया, दीपक महावर, नवीन कायत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
(दीपक धानका)
अध्यक्ष