मुंबई, जून , 2020: सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श सेवाएं और व्यवसाय सुविधाएं प्रदान करने वाली अग्रणी वैश्विक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के स्ट्रैटेजिक यूनिट टीसीएस आईओएन नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी की है। अब एनएसडीसी के ट्रेनिंग पार्टनर्स को टीसीएस आईओएन डिजिटल ग्लास रूम की सुविधा मिलेगी, इसके जरिए वे कक्षा में दिए जाने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षण को ऑनलाइन प्रणाली में परिवर्तित कर सकेंगे। देश भर के करोड़ों छात्रों को इसके लाभ मिल सकते हैं।
इस नई साझेदारी से एनएसडीसी का ऑनलाइन कंटेंट संग्रह प्लेटफार्म – ईस्किल इंडिया और अधिक मजबूत होगा। ईस्किल इंडिया के जरिए कौशल सीखने के लिए इच्छुक छात्रों को ई-लर्निंग की सुविधा दी जाती है। स्किल इंडिया अभियान के प्रभाव को बढ़ाने में भी इस साझेदारी का लक्षणीय योगदान रहेगा। देश भर में 500 से ज्यादा ट्रेनिंग पार्टनर्स का एनएसडीसी का विशाल नेटवर्क अब टीसीएस आईओएन डिजिटल ग्लास रूम सुविधा का उपयोग कर पाएगा। वर्चुअल सीखने और सिखाने के वातावरण को निर्माण करने और लॉकडाउन के दौरान, उसके बाद भी अपने कौशल विकास कार्यक्रमों को जारी रखने में वे सक्षम बनेंगे।
टीसीएस आईओएन डिजिटल ग्लास रूम में ट्रेनर्स लेक्चर्स दे सकते हैं, साथ ही कंटेंट बनाना, शेयर करना, असाइनमेंट्स शेयर करना, उनका विश्लेषण करना, फॉर्मेटिव टेस्ट्स आयोजित करना और छात्रों की प्रगति पर ध्यान रखना यह सब कुछ किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म पर छात्रों और प्रशिक्षकों के बीच विचारविमर्श, वादविवाद, क्विज, पोल्स और सर्वेक्षण के जरिए विचारों, संवादों का ऑनलाइन आदानप्रदान भी किया जा सकता है। छात्र और प्रशिक्षण पोस्ट्स शेयर और लाइक कर सकते हैं, वोट कर सकते हैं, एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं और बिना किसी बाधा के असीमित शिक्षा दी और ली जा सकती है।
टीसीएस आईओएन के ग्लोबल हेड श्री वेंगूस्वामी रामास्वामी ने बताया, “टीसीएस आईओएन ग्लास रूम और संबंधित डिजिटल टूल्स का सेट एनएसडीसी के ट्रेनिंग पार्टनर्स को देते हुए हमें ख़ुशी हो रही है क्योंकि इससे लॉकडाउन के दौरान भी कौशल विकास होता रहेगा और लॉकडाउन समाप्ति के बाद इसके प्रभाव को और अधिक मात्रा में बढ़ाया जा सकता है। ट्रेनिंग पार्टनर्स को सभी आवश्यक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से सक्षम करना हमारा प्रयास है ताकि वे देश भर में कई और ट्रेनिंग सेंटर्स शुरू कर सकें और भारी संख्या में छात्रों को भविष्य के लिए जरुरी कौशल सिखाए जा सकें।”
एनएसडीसी के एमडी और सीईओ डॉ. मनीष कुमार ने बताया, “आज के असाधारण चुनौतीपूर्ण वातावरण में डिजिटल सुविधाओं से लाइव वर्चुअल कक्षाएं और स्वयंशिक्षा पाठ्यक्रम के लाभ मिलते हैं जिसे प्रशिक्षण और सीखने की प्रक्रिया को जारी रखा जा सकता है। छात्रों को कौशल प्रशिक्षण के नए तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन तरीकों तक उनकी पहुंच बढ़ाना एनएसडीसी और टीसीएस आईओएन की साझेदारी का लक्ष्य है।”
टीसीएस आईओएन डिजिटल ग्लास रूम यह वेब पर आधारित डिजिटल एजुकेशन प्लेटफार्म है जहां शिक्षक छात्रों के साथ संपर्क कर सकते हैं और उनके साथ पाठ, वीडियोस, वर्कशीट्स, असाइनमेंट्स और असेस्मेंट्स आदि शेयर कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर पोल्स, डिबेट्स, क्विज, सर्वे और ऐसे कई अन्य टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। यहां समूहों के जरिए या टीसीएस आईओएन डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म के जरिए डिजिटल लर्निंग की सुविधा भी दी जाती है। वर्तमान में 4 मिलियन से ज्यादा छात्र इस प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं। यह सुविधा एनएसडीसी के सभी ट्रेनिंग पार्टनर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है, वे https://iur.ls/DigitalGlassRoom पर सीधे रजिस्टर कर सकते हैं।
