महाराजा दाहरसेन के ऑनलाइन कविता, निबंध आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

महाराजा दाहरसेन के ऑनलाइन कविता, निबंध आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
अजमेर 11 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा 1308वां बलिदान वर्ष महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित ऑनलाइन कविता व आलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतिभागियों ने सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के जीवन की गाथा को कविता के रूप् में जिस तरह प्रस्तुत किया उसकी कुछ पक्तियां प्रस्तुत है- सदियों तक रहेगी जानी मानी बच्चा बच्चा गाये गाथा जबानी, वाह रे दाहरसेन…………जयकिशन गुरबाणी ने लिखी। पदवी से सिन्ध के राजा दाहरसेन सिन्धुपति थे पर अरबों के लिये काल की गति थे ……. अजमेर का दाहरसेन स्मारक इसमें जीवन की झाकी दिखाता है, हर आगुंतक को देश प्रेम की अदभुत सीख सिखाता……… निर्मल चंद मलूका ने लिखी।

महाराजा दाहरसेन के आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता के परिणाम
महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित कविता प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय के परिणाम घोषित किए जा रहे है जिसमें विद्यालय वर्ग में प्रथम स्थान’ कशिश नवलाणी,द्वितीय स्थान खुशबू जेठवाणी,तृतीय स्थान एंजेल लालवाणी रहे। महाविद्यालय स्तर’ प्रथम स्थान निर्मल चंद्र मलूका, द्वितीय स्थान भविष्य,तृतीय स्थान’ दीपक कुमार तंवर रह।े प्रबुद्ध वर्ग प्रथम स्थान जयकिशन गुरबाणी, द्वितीय स्थान ऋचा इसराणी,तृतीय स्थान तनुज जैसानी रहे

महाराजा दाहरसेन निबंध आलेख प्रतियोगिता के परिणाम
महाराजा दाहरसेन निबंध आलेख प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैः- विद्यालय वर्ग में प्रथम-राहुल लालवाणी, द्वितीय-नेहा हरदासवाणी, तृतीय टीना रहे, महाविद्यालय वर्ग में प्रथम जयराज सिंह, द्वितीय गौरी गढवाल, तृतीय-अंजली हरवाणी रहे। प्रबुद्ध वर्ग में प्रथम सिद्धि ईसराणी, द्वितीय-कीर्ति अमरवाल, तृतीय-शिल्पा नजवानी, रहे। कविता, निबंध, आलेख प्रतियोगिता का निर्णय नवलकिशोर उपाध्याय, शिवप्रसाद गौतम व महेश टेकचंदाणी ने किया।
विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एव समारोह समिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ, मदस विश्वविद्यालय, अजमेर का सहयोग रहता है।
आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020

सात समंद्र पार से भी आई 1072 प्रविष्ठियां
भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 में देश विदेश व देश के करीबन 210 शहरों से महाराजा दाहरसेन की इस प्रतियोगिता में 1072 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 421 प्रतिभागियों ने 32 में से 32 प्र्रश्नों के सही उतर दिये जिसमें समिति की ओर से इन प्रतिभागियों की लाॅटरी निकालकर विजेताओं के नाम घोषित किये जायेगें। प्रतियोगिता में भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान व सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, अजमेर की अेार से आयोजित की गई।
राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता के आयोजन मे प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी प्रदेश महामंत्री दिपेश सामनाणी, प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी लेखराज माधू, मोहन तुलस्यिाणी, महेश टेकचंदाणी,(अजमेर) नवल किशोर गुरनाणी,(जयपुर) घनश्याम हरवाणी,(श्रीगंगानगर) सुरेश कटारिया,(उदयपुर) गुलाबराय मीरंचदाणी,(भीलवाडा) गिरधारीलाल ज्ञानाणी, (खैरथल अलवर) मूलचंद तलरेजा,(कोटा) टीकम पारवाणी, श्याम आहूजा,(बीकानेर) राधाकिशन शिवनाणी(पाली) घनश्याम मेघवाणी(हनुमानगढ)का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!