वन्य जीवो की प्राकृतिक सौंदर्य और संतुलन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका -ओमप्रकाश शर्मा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा फाईसागर रोड़ स्थित चामुंडा माता क्षेत्र के पास सीआरपीएफ जीसी 2 के आसपास वन्य क्षेत्र में हज़ारों मोर,खरगोश,सेई व मूक पक्षी कबूतरों के लिए छह बोरी चुग्गा की सेवा क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व क्लब के उपाध्यक्ष लायन संदीप गोयल,पूर्व सचिव लायन कमल बाफ़ना के संयोजन में भेजते हुवे समाजसेवी व उद्योगपति श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि वन्य पशु-पक्षियों की सार संभाल करना हमारा दायित्व है। इनकी सुरक्षा से पर्यावरण का संतुलन बनाये रखना बहुत ही आवश्यक है । वन्य जीव प्राकृतिक सौंदर्य और संतुलन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि सीआरपीएफ एरिया व वन्य क्षेत्र में डीआईजी सीआरपीएफ श्री पुखराज जयपाल के निर्देशन में मनलुभावन राष्ट्रीय पक्षी मोर,प्यारा पशु खरगोश की सुरक्षा की जा रही है । साथ ही विभाग के सीओ महेंद्र कुमार,डिप्टी कमांडेंट नरेशसिंह चौधरी व हवलदार सुरेश दुमोलिया प्रत्तिदिन पशु पक्षियों की सार संभाल करते हुवे के चुग्गे की व्यवस्था कर उनकी भूख शांत कर रहे हैं। क्लब के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने समाजसेवी उद्योगपति श्री ओमप्रकाश शर्मा,श्रीमती सुशीला जी शर्मा व दिशांत शर्मा के जीवदया के प्रति सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए इस अनुकरणीय सेवा के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!