लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पुष्कर के पास के ग्राम डुंगरिया में सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में अहमदाबाद निवासी श्री ललित जी लोढा क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से आइसोलेशन सेंटर में रुके हुए प्रवासी मजदूरों को अल्पाहार भेजते हुए क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने कहा कि अपनी रोजी रोजगार गवा कर अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की रक्षा हेतु कोरेटाइन कर रखा है। ऐसे व्यक्तियों को सम्मान व अपनेपन की आवश्यता है जिससे वे अपने दुख दर्द को भूल सकें। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि सभी प्रवासियों को व ग्रामवासियों को वॉशेबल फ़ेसमास्क भेंट कर उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए समझाइस की गई है। साथ ही आर्यसेवा संमिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी के सहयोग से आयुर्वेदिक औषधि से युक्त काढ़ा पिलाया जा रहा है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकें।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
