एचपी इंडिगो डिजिटल फोटोग्राफी व्यवसाय देशभर 18 को बंद रहेगा

भीलवाड़ा । आल इण्डिया डिजीटल ऑफसेट ओर्स एसोसिएशन ने एचपीइंडिगो डिजिटल प्रेस पर गहराये आर्थिक संकट में होने से 18 जून को देश व्यापी व्यवसाय बैंड रखने का निर्णय लिया गया। भीलवाड़ा के सदस्य पुरुषोत्तम गगरानी ने बताया कि देश भर में कोरोना महामारी के चलते शादियां की संपूर्ण व्यवस्था चरमरा जाने से 1500 करोड़ का डिजिटल प्रेस को नुकसान हो रहा है। देश भर में इंडिगो की 280 मशीने है। शादी उद्योग को इससे 50हजार करोड़ का नुकसान है। गगरानी ने बताया कि 18 जून को देश व्यापी हो रहे बंद से पूर्व *एसोसिएसन ने सेवा सहायता व स्पेयर पार्ट्स शुल्क दिसम्बर तक माफ हो*, *व्यवसाय की कम मात्रा को देखते हुये मासिक क्लिक शुल्कों को कम स्लैब में रखा जाये* *भारत मे इंडिगो के रिटेल प्रिंट व्यवसाय को विकसित करने व बढावा देने रोड मैप बनाना चाहिये* *प्रेस मालिको को काम बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुसार क्रेडिट सुविधा दी जानी चाहिये* इस हेतु 26 मार्च से 5 जून तक कई मेल किये मगर कोई निर्णय न होने पर देश व्यापी बंद का निर्णय लिया है।

error: Content is protected !!